पटना पुलिस ने युवक को अगवा कर हत्या मामले का किया खुलासा, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार..

पटना पुलिस ने युवक को अगवा कर हत्या मामले का किया खुलासा, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार..

PATNA: पटना पुलिस ने युवक की अगवा कर हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। मेहंदीगंज थाना पुलिस ने अगवा कर हत्या करने के मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि मेहंदीगंज थाना के काली स्थान रानीपुर निवासी मोहन प्रसाद राजा बाबू उर्फ आनंद कुमार के अगवा करने का मामला 22 अक्तूबर को दर्ज किया गया था। 

इस मामले में तफ्तीश करते हुए खाजेकलां थाना के शैलेंद्र प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तब अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि नाव के माध्यम से वैशाली के सुकुमारपुर दियारा घाट ले जाकर गला रेत हत्या कर गंगा नदी में डाल दिया है।

इस मामले में विदुपुर निवासी मनोज कुमार यादव के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पैसे के लेन देन के विवाद में यह घटना हुई है। पुलिस ने आरोपित दोनों को गिरफ्तार करने के साथ मृतक युवक की बाइक और मोबाइल जब्त किया है। पैसे के लेन-देन के हुए विवाद में घटी घटना में गठित टीम में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा मनोज कुमार, उत्तम सिंह शामिल थे।

 पुलिस ने मृतक के शव की तलाश  में एसडीआरएफ की टीम से सहयोग लिया, लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली है।


Find Us on Facebook

Trending News