PATNA: पटनासिटी नक्कालों की मंडी के लिए विख्यात हैं। जितने भी ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट है उन सभी का नकली प्रोडक्ट सिटी के मंडियों में बड़े ही आराम से मिल जाता है। ऐसा ही मामला पटनासिटी के मोर्चा से सामने आया है। जहां एक दुकान में जब छापेमारी की गई तो कई नामी गिरामी कम्पनियों के नकली प्रोडक्ट मौके से बरामद हुई है।
दरअसल, मामला चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा का है। जहां से एक दुकान से बजाज,हिमालया, इमामी,आईटीसी प्रोडक्ट आदि कंपनियों के नकली प्रोडक्ट का बड़ा जखीरा मिला है। जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी जा रही है।
ब्रांड प्रोटेक्सन कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हमारी क्लाइंट्स कम्पनियों के नकली प्रोडक्ट बाज़ार में बन रहे थे और बेची जा रही थी जिसकी सूचना एसडीएम को दी गयी जिसके बाद एएसडीएम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन हुआ जिसके बाद छापेमारी की गई तब जाकर करीब दस लाख रुपये तक के नकली प्रोडक्ट पकड़ा गया।
वहीं फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए प्रोडक्ट को थाना ले गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।