पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपराधिक घटना की योजना बना रहे अपराधी को अवैध हथियार के साथ दबोचा

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं  पटना पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल के दिनों में ही अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। इन घटनाओं से पुलिस और मुस्तैदी से काम कर रही है। वहीं इसी कड़ी में गश्ती पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही एक युवक को लोड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

दरअसल, यह मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के धरहरा कोठी का है। जहां गस्ती कर रहे पुलिसकर्मियों ने कुछ अज्ञात युवकों को देख रोकने का प्रयास किया। वहीं पुलिस को देखकर युवक फरार होने लगे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने सभी को खदेड़ कर एक स्कूटी सवार युवक को धर दबोचा लिया।

बता दें कि, पुलिस ने गिरफ्तार युवक की तलाशी ली। जिसमें उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशुतोष कुमार द्विवेदी उर्फ गोलू है। फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य़ साथियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ कर रही है।

Nsmch

वहीं कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया है कि गस्ती में युवक आशुतोष कुमार द्विवेदी उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस की मामले में करवाई जारी है। गौरतलब हो कि बेलगाम अपराधी पर पटना पुलिस ने लगाम लगाते हुए कई घटनाओं हत्या, लूट, डकैती, चोरी, छीनतई के मामलो में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।