दशहरा को लेकर एक्शन में पटना पुलिस, मरीन ड्राइव पर विशेष अभियान चला 100 वाहनों को किया जब्त...

दशहरा को लेकर एक्शन में पटना पुलिस, मरीन ड्राइव पर विशेष अभियान चला 100 वाहनों को किया जब्त...

PATNA: देश भर में आज दशहरा पर्व का धूम हैं। दशहरा को लेकर पटना पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने दशहरा पर्व में नवमी पूजा की रात्रि को यातयात एसपी के नेतृत्व में गंगा किनारे बनाए गए मरीन ड्राइव पर विशेष अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान का मुहिम चलाया। इस अभियान के तहत पटना यातायात एसपी पुरण झा, यातायात डीएसपी अनिल कुमार, सोनू कुमार सहित कई संबंधित पुलिसकर्मी मौजूद थे।  दशहरा पर्व में लगातार मिल रही शिकायतों पर यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए हुडदंग करने वाले युवाओं और बाइकर्स के लगभग 100 वाहनों को पुलिस ने जब्त कर यातायात थाने में पहुंचाया है।

 इस पूरे अभियान को लीड कर रहे पटना ट्रेफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि अभियान के तहत रॉन्ग साइड,तेज रफ्तार वाहन चलाने और आम लोगों को इससे होने वाली दिक्कतों को देखते हुए इस मुहिम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 एसपी ने आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कहा कि गाड़ियां लिमिट स्पीड में चलाएं ,यातायात नियमों का बखूबी पालन करें। वहीं यातायात एसपी ने कहा कि पकड़े गए वाहनों को यातायात नियमानुसार फाइन भरवा कर छोड़ दिया जाएगा।

दरअसल, मरीन ड्राइव पर बाइकर्स और रिल्स बनाने वाले युवाओं और युवतियों के हाल के दिनों में कई मामले सामने आए हैं। वहीं पिस्टल और तेज गति से बाईक ड्राइविंग को लेकर भी पटना पुलिस और यातायात पुलिस कार्रवाई करते नजर आई है। इस अभियान का उद्देश्य है कि आम दिनों और त्योहारों के मौकों पर युवा मरीन ड्राइव सहित अन्य सड़कों पर हुडदंग और तेज रफ्तार वाहन का प्रयोग न करें। जिसको लेकर सोमवार की देर रात भी पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News