PATNA: बिहार में पिछले सात सालों से भी अधिक समय से शराबबंदी कानून लागू है। बावजुद इसके शराब तस्कर दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की बड़ी खेप को अवैध रुप से लाने का काम कर रहे हैं। वहीं पुलिस के द्वारा भी इन कारोबारियों पर नकेल कसने की पूरी कोशिश की जा रही है। पुलिस हर दिन भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर रही है। ताजा मामला पटना का है। जहां पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है।
दरअसल, पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके से अवैध शराब की बड़ी खेप को करमपुरा थाने की पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है। हालांकि मौके से शराब तस्कर फरार हो गए है। जिनकी तलाशी पुलिस से द्वारा की जा रही है।
बता दें कि, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कदमकुआं थाना प्रभारी विमल इंदु कुमार ने बताया है कि दो चार चक्के वाहनों से अवैध शराब की खेप लाने की जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई। जहां पुलिस की भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गए।
वहीं पुलिस के द्वारा दोनों वाहनों में तस्करी कर लाये गए अवैध शराब से कुल 568 लीटर विदेशी शराब की खेप को जब्त कर लिया गया है। साथ ही दोनों वाहनों को जब्त किया है। वहीं पुलिस तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है।