बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मां के साथ पवन सिंह ने किया सौ किलोमीटर लंबा रोड शो, रास्ते में बुलडोजर से बरसाए गए फूल, देखने के लिए बेकाबू हो गई भीड़, एक्टर ने किया यह वादा

मां के साथ पवन सिंह ने किया सौ किलोमीटर लंबा रोड शो, रास्ते में बुलडोजर से बरसाए गए फूल, देखने के लिए बेकाबू हो गई भीड़, एक्टर ने किया यह वादा

DEHRI : काराकाट में निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने आज क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया। इस दौरान अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ सड़क पर उतर गई। रेंज रोवर गाड़ी से निकले पवन सिंह पर बुलडोजर से फूलों की बारिश की गई। इस दौरान पवन सिंह की मां भी उनके साथ नजर आईं।

 पवन सिंह की शोभा यात्रा में 150 से भी गाड़ियां नजर आईं। बता दें कि पवन सिंह का रोड शो आरा से काराकाट तक के लिए निकला था। जिसकी दूरी लगभग 100 किमी है। एक्टर कछवा, नासरीगंज, गोरारी होते हुए काराकाट पहुंचे थे. रास्ते में जगह-जगह उनका लोगों ने स्वागत किया काफिला जैसी ही काराकाट क्षेत्र में पहुंचा, पवन सिंह को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई।. उन्हें 51 किलो फूल से बनी माला भी पहनाई गई। आगे वो बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला, डेहरी औन सोन जा रहे हैं। शाम में यात्रा औरंगाबाद जिले में पहुंचेंगी और इसके बाद वो बारूण नवीनगर जाएंगे।

पवन सिंह की मां ने कहा - आज से यह आपका बेटा

शोभा यात्रा में शामिल पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह ने कहा ''यहां के लोगों का सपना पूरा होगा, इसलिए आज काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंप रही हूं. ये बदमाशी भी करता है तो इसे मैं थप्पड़ भी मारती हूं. काराकाट की जनता से अपील करती हूं कि अब इसे (पवन सिंह) आप अपना बेटा बना कर रखिए. आप लोग जो चाहेंगे वो ये करेगा, यह तैयार हैं.''

काराकाट को नहीं होने देंगे कोई परेशानी

वही इस मौके पर पवन सिंह ने कहा कि उनकी मां बोलती है कि आज उनका बेटा काराकाट का बेटा हो गया है. वो वादा करते हैं कि काराकाट लोकसभा से विजयी हो गए तो काराकाट की जनता को कभी परेशानी नहीं होने देंगे. काराकाट की जनता हमेशा खुश रहें और उनका आर्शीवाद बना रहें. हर तरफ सिर्फ विकास ही नजर आना चाहिए। 


Editor's Picks