बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

...लॉलीपॉप लागेलु' वाले पवन सिंह का काराकाट संसदीय क्षेत्र में विरोध , वोट मांगने गईं अनुपम यादव को ग्रामीणों ने भगाया

...लॉलीपॉप लागेलु' वाले पवन सिंह का काराकाट संसदीय क्षेत्र में विरोध , वोट मांगने गईं अनुपम यादव को ग्रामीणों ने भगाया

रोहतास: बिहार में लोकसभा की कोई सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वो है-काराकाट लोकसभा सीट. इस सीट से भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. काराकाट संसदीय क्षेत्र में भोजपुरी फिल्म अभिनेता और भोजपुरी गायक पावर स्टार पवन सिंह के प्रचार प्रसार कर रही अनुपम यादव को उस समय दर्द छलकने लगा जब भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के लिए वोट मांगने ग्रामीण इलाके में गई, जहां ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया है, और पवन सिंह मुर्दाबाद के भी नारा लगाया है

 बीजेपी पार्टी ने पवन सिंह को अपनी पार्टी की सदस्यता रद्द  करते हुए 5 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया, जैसे यह खबर आम जनमानस तक पहुंची वैसे ही ग्रामीणों का आक्रोश पवन सिंह के खिलाफ देखने को मिलने लगा है, 

हालांकि यह खबर कहां की है कब की है न्यूज4नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता हैं लेकिन वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है की किस तरह से ग्रामीण पवन सिंह के पक्ष में वोट मांगने गई अनुपम यादव को, विरोध किया है और पवन सिंह मुर्दाबाद तथा लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने अनुपम यादव को अपने गांव में घुसने नहीं दिया जिसे देखकर अनुपम यादव खुद चकित रह गई और बैरन अपने काफिले के साथ वापस लौट गई इससे साफ जाहिर होता है कि जहां लोगों ने पवन सिंह की जीत सुनिश्चित करने का बात कर रहे थे लेकिन वही आज यह दृश्य साफ दर्शाता है कि पवन सिंह गायकी के दुनिया में भले ही पावर स्टार हो लेकिन सामाजिक दुनिया  आज भी उन्हें अपनाने को तैयार नही है,

जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पावर स्टार के पावर घटना शुरू हो गया है, अब ग्रामीणों सड़क पर आकर पवन सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया है ,लोगों का यह मानना है की पवन सिंह स्वयं जीतने के लिए नहीं बल्कि वोट काटने के लिए अपनी जलवा बिखेर रहे हैं .

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर 

Suggested News