नवादा में पईन में डूबने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

NAWADA : नवादा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहाँ गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खरसान गांव में एक 18 वर्षीय युवक की पईन में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान खरसान गांव के उमेश राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी है. 

घटना की सूचना गोविंदपुर थाना को दिया गया. जिसके बाद  थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. 


बताया जाता है कि युवक शौच करने के लिए बड़का आहर के पास गया था. जहाँ पैर पिछल जाने के कारण पानी में गिर गया और पईन में डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

युवक के घरवालों के बीच कोहराम मच गया है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट