बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PDCA जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का मोइनुल हक स्टेडियम में हुआ शानदार आगाज, एफसीआई जीता

PDCA जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का मोइनुल हक स्टेडियम में हुआ शानदार आगाज, एफसीआई जीता

PATNA: पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में 24 मई यानी शुक्रवार से पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में एफसीआई ने लक्ष्य इंजीटेक को 30 रन से हराया। लीग का उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 

इन दोनों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर ढ़ग से अनुशासन में रह कर अपने खेल पर ध्यान दें। इन दोनों ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए जरूरी है कि आपने लक्ष्य को पाने के लिए कभी भी शार्टकट तरीका नहीं अपनाएं। दृढ़संकल्पित होकर ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता आपके पास आ जायेगी। स्वागत पटना जिला सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बुके समर्पित कर किया। इस मौके पर डॉ मुकेश कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।  

मैच रिपोर्ट ....

एफसीआई ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य इंजीटेक की टीम 27.2 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट हो गई। चार विकेट चटकाने वाले एफसीआई के आशीष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

संक्षिप्त स्कोर

एफसीआई : 35 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन, नितिन कुमार 19, अर्थव 10, रोहित कुमार 31, प्रकाश कुमार 16, राजीव रंजन 16, श्रेयश राज 12, सुमित कुमार नाबाद 13, प्रेयांश राज नाबाद 10, अतिरिक्त 34,प्रत्यूष राज 1/20, अनमोल रत्न 1/24, अभिषेक सिंह 1/30, पप्पू कुमार 1/38, रवि प्रकाश 2/18, शाश्वत राज 1/14

लक्ष्य इंजीटेक : 27.2 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट नमन राज 7, तंजिल मलिक 9,श्रीयम कुमार 15,पप्पू कुमार 12, रवि प्रकाश 47, तौफिक अंसारी 14, अभिषेक 7, अनमोल रत्न नाबाद 5, अतिरिक्त 16,प्रकाश कुमार 1/34, देवा 2/26, आशीष कुमार 4/21, श्रेयस राज 2/22, प्रेयांश राज 1/18

Editor's Picks