GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दिया। जख्मी हालत में पड़े प्रेमी को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी हालत में प्रेमी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां उनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के मकुआ गांव निवासी युवक दारोगा कुमार नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार की बेटी से प्रेम करते है। वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुधवार को बाइक पर सवार होकर उसके घर पहुंच गए। जहां दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे।
इसी बीच प्रेमिका के घर के सदस्यों ने प्रेमी युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दिया। मारपीट की घटना के बाद जख्मी प्रेमी दारोगा कुमार को जख्मी हालत में देखकर आसपास के लोगों ने फोन कर नगर थाना की पुलिस को दिया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही प्रेमी दारोगा कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंची।
इस घटना के बाद पुलिस ने प्रेमिका के स्वजन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। युवक के स्वजन ने बताया कि युवक को फोन कर कोर्ट मैरेज कराने की बात कहते हुए युवती के स्वजन बुलाए थे। वहीं बुलाने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दिया। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि युवक व युवती के बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने आरोप लगाया है कि युवती के स्वजन ने उसकी पिटाई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट