नालंदा में लोगों ने मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ा, सिर मुंडवा कर की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

नालंदा में लोगों ने मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ा, सिर मुंडवा

NALANDA: नालंदा में स्थानीय लोगों ने एक चोर का सर मूंड कर उसके साथ मार पीट की है। इस घटना की पूरी वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, हरनौत थाना के गोनावां मोड़ के पास शनिवार को लोगों ने एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसका सर मूंड दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। युवक कटिहार जिला के मनीहारी थाना क्षेत्र के निवासी है।

गिरफ्तार आरोपी पर दर्जनों लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया है।  वहीं मारपीट करने के बाद लोगों ने उसके सर के बाल मूंड दिये। इस घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया। हालांकि, किसका मोबाइल चोरी हुआ था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

Nsmch
NIHER

युवक की मां ने फोन पर बताया कि वह चार दिन पहले घर से चार हजार रुपये चुराकर दिल्ली के लिए निकला था। उसके बाद उससे बात नहीं हो पायी थी। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि किसी ने आवेदन नहीं दिया है। मामले की जांच चल रही है।