MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब लोगों ने एक बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ जमकर पिटाई कर दिया। जिसके बाद पुरे मामले की सूचना सरैया थाना पुलिस को लोगों ने दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक चोर को अपने कब्जे में ले लिया।
बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का है। जहां आज एक बाइक चोर बाइक चोरी कर रहा था। तभी स्थानीय लोगों की नज़र बाइक चोरी करते चोर पर गई। फिर क्या था लोगो ने उस बाइक चोर को पकड़ जम कर पिटाई शुरु कर दिया। जिसका किसी ने वहां विडियो बना लिया और अब उसे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि NEW4NATION नहीं करता है।
लेकिन वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह स्थानीय लोग बाइक चोर को पकड़ जमकर उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीँ मामले में सरैया थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरैया बाजार स्थित एक दुकान पर एक नई अपाची बाइक खड़ी थी। जिस पर पारु थाना क्षेत्र के फतेयाबाद का रहने वाला एक व्यक्ति बैठा हुआ था।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया है कि वह चाभी लगाकर बाइक को खोल लिया था। तभी स्थानीय लोगों की नजर उस चोर पर पर गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले लिया है। बावजूद इसके अभी तक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने को आवेदन नहीं दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट