बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विज्ञापन में दांत निपोरता एक नापसंद व्यक्ति की तस्वीर ! अखबार में केवल CM नीतीश की तस्वीर पर भड़के लालू परिवार के खास MLC

विज्ञापन में दांत निपोरता एक नापसंद व्यक्ति की तस्वीर ! अखबार में केवल CM नीतीश की तस्वीर पर भड़के लालू परिवार के खास MLC

पटना. बिहार सरकार आगामी 13- 14 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन करने जा रही है.  आयोजन का एक प्रमुख मकसद उद्यमियों को बिहार की विभिन्न औद्योगिक नीतियों से रू-ब-रू कराना भी है. इसलिए यहां उद्योग लगाएं और निवेशक अनुकूल औद्योगिक नीतियों का लाभ उठाएं. इसको लेकर अखबार के एक विज्ञापन  में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है. इसमे तेजस्वी की छवि नहीं होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहद करीबी और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह ने नीतीश पर करारा हमला किया है

राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने नीतीश पर फिर हमला करते हुए  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'बिहार में नया ट्रेंड चला है, विभाग कोई भी हो , लेकिन अखबार के विज्ञापन में दांत निपोरता एक नापसंद व्यक्ति की हीं तस्वीर दिखेगी!  अखबार में केवल CM नीतीश की तस्वीर पर भड़के लालू परिवार के खास MLC सुनील सिंह लगातार नीतीश पर निशाना साधते रहते हैं.


बिस्कोमान के अध्यक्ष सह विधान पार्षद सुनील सिंह ने उन्होंने नीतीश कुमार पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा है.  सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अखबार के विज्ञापन में दांत निपोरता एक नापसंद व्यक्ति की हीं तस्वीर दिखेगी! सुनील सिंह इससे पहले पर नीतीश पर निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पहले भी देखा गया है कि कुछ आईएएस अफसर हैं, जिनको सरकार हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है. अगर किसी मंत्री को साजना( शांत) करना है, तो उस अफसर को लगा दिया जाता है. यह पहले भी देखा गया है. दूसरे राज्यों में भी मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है. 2-4-5 आईएएस अफसर होते हैं जिनको सरकार हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है. वही आईएएस अफसर जब सही रूप से काम करता है तब मुश्किल होने लगती है. राजद विधायक ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री पर अटैक किया. कहा कि आपने देखा होगा कि पिछली दफे इन्हें मद्ध निषेध विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था. तब नालंदा जिले में कोई पकड़ा गए थे. तब इनको बड़े बेआबरू तरीके से प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया था. 

सुनील सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर की . इसमें वह अपनी पत्नी के साथ खड़े थे और ऊपर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर है. सुनील सिंह ने लालू प्रसाद यादव की तारीफ की , इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा . उन्होंने पोस्ट में लालू यादव को सम्मान के लायक बताया जबकि नीतीश कुमार को कूड़े के लायक बताया था.  सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर  तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जिनकी बदौलत नाम, पहचान और सम्मान मिला, उस महान व्यक्ति की तस्वीर मेरे सिर के ऊपर लगी है, लेकिन चूंकि वो भी तो किसी तरह जोड़-तोड़ कर प्रदेश के मुखिया हैं, स्वाभाविक था कि उनकी भी तस्वीर एक कोने में इज्जत स्वरूप लगी थी, लेकिन उनकी तस्वीर उस दिन के दिव्य, अलौकिक, ज्ञान बखान के उपरान्त मेरे परिवार वालों ने गैरेज में फेंकवा दिया. मेरे मना करने पर मेरे परिवार वाले बॉक्सिंग दस्ताने पहनकर मेरे साथ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ खेलने के लिए तैयार हो गए. 

बता दें बता दें, देश के सात बड़े औद्योगिक शहरों नई दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरूप्पुर और कोलकाता में रोड शो आयोजित किया गया. विभिन्न इन्वेस्टर मीट में देश-विदेश और प्रदेश के 600 से अधिक उद्यमी शामिल हुए. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में 22 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के पहले दिन प्राथमिकता वाले चार उद्योगों (टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, आइटी/आइटीईएस/ईएसडीएम और जनरल मैन्युफैक्चरर) पर चर्चा होगी जिसमें भाग लेने के लिए सात मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.दूसरे दिन मुख्य सत्र का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री शामिल होंगे. दोनों दिन उद्यमियों के साथ बी टू बी बैठक का आयोजन किया जायेगा. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के दौरान निवेश के अनेक प्रस्तावों पर भी सहमति होगी और हस्ताक्षर किये जायेंगे. बिहार में अपनी तरह का यह सबसे बड़ा आयोजन है. बिहार औद्योगिक उड़ान के लिए तैयार हैं. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के आयोजन से राज्य के औद्योगिक विकास को और रफ्तार मिलेगी.


Editor's Picks