बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चिराग के वीडियो शूट पर बोले सूचना जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार, कहा अब लोग पिता पर भी राजनीति का एजेंडा तय करते हैं

चिराग के वीडियो शूट पर बोले सूचना जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार, कहा अब लोग पिता पर भी राजनीति का एजेंडा तय करते हैं

PATNA : चिराग पासवान का विज्ञापन शूट का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति का हश्र देखिए. एक ने बैनर से अपने पिता का नाम और फोटो गायब कर दिया और दूसरे ने पितृधर्म का भी निर्वाह नहीं किया. 

उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा ही नहीं संस्कार भी रहा है कि जिस पिता ने जन्म दिया उसकी सेवा करना. लेकिन बदलते दौर में ये नई पीढ़ी के जो कलाकार हैं. जरा इनकी कार्यशैली पर गौर कीजिए. पिता की चिता भी ठंढ़ी नहीं हुई और ये वीडियो शूट करवाने लगे, रिमोट ढूंढने लगे. 

नीरज कुमार ने कहा की लज्जा भी राजनीति आज शर्मसार हो गयी है. परिवारवाद के इस विकृत स्वरूप को देखकर लगता है की अब लोग पिता पर भी राजनीति का एजेंडा तय करते हैं.

उन्होंने कहा कि सेवा धर्म कीजिए, ये अभिनय की काल्पनिक दुनिया नहीं है. अभियान की दुनिया से राजनीति के गलियारे में कदम रखे हैं तो पहचानिए कि ये यथार्थ की दुनिया हैं. लेकिन अभियान की दुनिया में घनचक्कर बन राजनीति की दुनिया में कुछ हाथ लगने वाला नहीं. 


Suggested News