GAYA : गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम की आज से शुरुआत हो गयी। जिसका उद्घाटन आज बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, मंत्री दिलीप जायसवाल, मंत्री डॉ.प्रेम कुमार, मंत्री संतोष सुमन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, टेकरी विधायक अनिल सिंह, गुरुआ विधायक विनय यादव, मगध प्रमंडल आयुक्त, मगध रेंज आईजी, जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन, एसएसपी आशीष भारती सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद थे। मेले का उद्घाटन मंत्रोउच्चारण किया गया है।
बताते चलें की आज से शुरू होने वाले राजकीय मेले का समापन दो अक्टूबर को होगा। पितरों को मोक्ष दिलाने के महापर्व में त्रिपाक्षिक गया श्राद्ध करने वाले मंगलवार से ही पुनपुन नदी में स्नान कर पिंडदान की शुरुआत करेंगे। हालाँकि गया में पिंडदान की शुरुआत 18 सितम्बर से होगी।
गया से मनोज की रिपोर्ट