देशभर में मनाया जा रहा है पीएम मोदी का 72 वां जन्मदिवस, नालंदा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

NALANDA : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर पूरे भारतवर्ष में उत्साह का माहौल है। नालंदा जिले में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में 105 लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक पखवारा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसमें प्रथम कार्यक्रम रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस रक्तदान शिविर में सभी कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक रक्तदान करने के लिए भारी संख्या में उपस्थित हुए हैं।
वही इस मौके पर बीजेपी विधायक डॉ. सुनील ने भी इस रक्तदान शिविर में पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं एक दूसरे को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की बधाई भी दी।
नालंदा से राज की रिपोर्ट