पीएम मोदी आज आएंगे बिहार, रामनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित जेडीयू प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

PATNA : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे है। अपने इस बिहार दौरे के दौरान रामनगर के बंजरिया में हरिनगर सुगर मिल के फार्म आयोजित जनसभा में पीएम वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। बिहार में पीएम मोदी की यह छठवीं चुनावी जनसभा होगी।
 
 जानकारी के मुताबिक, रैली को सम्बोधित करने के लिए पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से पहले गोरखपुर पहुंचेंगे। फिर वे वायुसेना के चौपर से रामनगर जाएंगे। 

पीएम मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से रामनगर पहुंचे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान पीएम जदयू प्रत्याशी बैजनाथ महतो के लिए वोट मांगेंगे।

सभा के दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ-साथ प्रेदश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे।