बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मकर संक्रांति पर इस राज्य को 11 मेडिकल कॉलेजों का तोहफा देंगे पीएम मोदी

मकर संक्रांति पर इस राज्य को 11 मेडिकल कॉलेजों का तोहफा देंगे पीएम मोदी

दिल्ली. मकर संक्रांति के पूर्व केंद्र सरकार तमिलनाडु को बड़ा तोहफा देने जा रही है. राज्य को एक साथ 11 मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसम्बर को तमिलनाडु में 11 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. 

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार तमिलनाडु में लगभग 4000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें से लगभग 2145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को पूरे तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल, चेन्नई के नए कैंपस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.

पीएमओ के अनुसार पिछले 7 वर्षों में, एमबीबीएस सीटों में 79.6% की वृद्धि हुई है, पीजी सीटों में 80.7% की वृद्धि हुई है और देश में कुल मेडिकल सीटों की संख्या में 80% की वृद्धि हुई है. वहीं  मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 596 हो गए हैं. 


Suggested News