कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से आज भेंट करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

DESK : जी-20 सम्मेलन में शामिल होने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वेटिकन सिटी का दौरा करेंगे। जहां वह कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे। मोदी की पोप से यह पहली मुलाकात होगी। दौरोन कोविड-19 जैसे मामलों के संबंध में वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा होगी। बता  दें इटली उन देशों में शामिल रहा है, जहां कोरोना के पहले चरण में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई थी।

इटली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को बताया, ‘प्रधानमंत्री अलग से मुलाकात करेंगे। वह परम आदरणीय पोप से पहले व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।’ 

पोप से मिलने के दौरान पहले से तय नहीं कर सकते एजेंडा

शृंगला ने बताया कि वेटिकन ने वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है। ‘मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब परम आदरणीय (पोप) से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे।’

इटली के पीएम से की भेंट

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन से इतर इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि रोम में प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत और इटली के बीच दोस्ती को मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात की। आर्थिक संबंधों, सांस्कृतिक सहयोग को और बढ़ाने और पर्यावरण को धरती के अनुकूल बनाने की दिशा में मिलकर काम करने की काफी संभावनाएं हैं।