बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली को लेकर प्रधानमन्त्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा यह त्योहार हर किसी के जीवन में नयी उर्जा का संचार करें

होली को लेकर प्रधानमन्त्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा यह त्योहार हर किसी के जीवन में नयी उर्जा का संचार करें

DESK : कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आज रंगों का त्योहार होली हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कई राज्‍यों में लोगों से घरों के भीतर रहते हुए ही होली मनाने को कहा गया है. कुछ जगह ऐसी पाबंदी है तो कुछ जगह लोग खुद ही सतर्कता बरत रहे हैं. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. प्रधानमन्त्री ने कहा की आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.' 

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट क‍िया, "रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है. मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे."

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, "समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.


Suggested News