बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एआईएमआईएम नेता की हत्या का है आरोपी

गोपालगंज में एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  एआईएमआईएम नेता की हत्या का है आरोपी

GOPALGANJ : एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव व सदर प्रखंड की चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर व एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को दबोच लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर मांझागढ़ थाने के साफापुर गांव के रामाशंकर राम का बेटा दीपक कुमार राम है। उसकी गिरफ्तारी नगर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में एसटीएफ  व एसओजी 7 की टीम ने कोंहवा मोड़ के समीप छापेमारी कर की।

पकड़ा गया आरोपी  

इस सम्बन्ध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शूटर व एक लाख रुपए के इनामी बदमाश दीपक कुमार राम पर पूर्व में डकैती, लूट व हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ मांझागढ़ थाने में तीन, हथुआ में एक व नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है। पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार शूटर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी की रात करीब 9 बजे सदर प्रखंड की चौराव पंचायत के मुखिया व तकिया याकूब गांव के रहने वाले अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया एक बाइक पर सवार होकर अपने मित्र के साथ थावे जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे। इस बीच वे जैसे ही नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां पुल के समीप पहुंचे कि बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। 

इलाज के दौरान हुई थी मौत

इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी। असलम मुखिया की हत्या के मामले में उनके बेटे अनस सलाम के बयान पर नगर थाने में चौराव पंचायत के मुखिया, उनके भाई और भतीजे समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने तीन नामजद आरोपित फिरोज आलम, मो. शकुर व मो. अदूद को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं लाइनर की भूमिका निभाने वाले दीपक उपाध्याय को भी पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छापेमारी टीम में नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान,  टेक्निकल सेल के प्रभारी सुजीत कुमार, नगर थाने के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, साकेत कुमार व अन्य पुलिस बल थे। 

सद्दाम ने किया था कोर्ट में सरेंडर

 वहीं कुछ दिनों के बाद एक और नामजद आरोपित फहीम उर्फ सद्दाम ने पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। 27 फरवरी को सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी।  पूछताछ में सद्दाम में चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। 

छोटे मुखिया के घर चिपकाया गया इश्तेहार

असलम मुखिया की हत्या के मामले में फरार चल रहे सदर प्रखंड की चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ़ छोटे मुखिया व आरिफ उर्फ सोना के घर पुलिस की टीम ने इश्तेहार चिपकाया है। उसके पूर्व मुखिया के भाई महताब आलम उर्फ लाल बाबू का कुर्की व वारंट भी पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त कर लिया है। अभी इस मामले में यह तीनों फरार चल रहे हैं। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks