पुलिस ने अपराधियों के बड़े मंसूबे पर फेरा पानी, बैंक लूट योजना बनाते 6 को दबोचा

Muzaffarpur : पुलिस की सक्रियता की वजह से आज मुजफ़्फ़रपुर में दो बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस ने बैंक लूट की योजना बनाते अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।   

मुजफ्फरपुर सिटी एसपी नीरज कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में कुछ अपराधी जुटे है और  बैंक लूट की योजना बना रहे है। उक्त सूचना के आधार पुलिस ने छापेमारी की और  तीन अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। 


वहीं दूसरी गिरफ्तारी साहेबगंज के कथैया थाना क्षेत्र के  सिरिसिया से हुई है। जहां तीन अपराधी एक सीएसपी सेंटर को लूटने की योजना बना रहे थे। इनके पास से भी पुलिस ने दो पिस्टल और कुछ मोबाइल फोन और कारतूस बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट