पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, शराब परोसने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब कारोबारी शराब कारोबार करने को लेकर रोज नए नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं. वही मुजफ्फरपुर पुलिस भी इन कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बरतने को लेकर आभियान चलाते हुए नजर आ रही है. बाबजूद शराब कारोबारी शराब कारोबार करने को लेकर पीछे हटते नही दिख रहे.
इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के वरीय अधिकारियों को सुचना प्राप्त हुई कि पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ चौर में कुछ शराब कारोबारी द्वारा अवैध रूप से शराब की पैकिंग की जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी ने औराई थाने की पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद औराई थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भरथुआ चौर में छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में शराब के साथ शराब की खाली बोतल को भी बरामद किया.
साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है . पुलिस द्वारा गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान औराई थाना क्षेत्र के ही बेदौल निवासी सुधीर सहनी और परसामा गांव निवासी शिव शंकर सहनी के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस ने छापेमारी के दौरान 235 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है, 450 शराब की खाली बोतल और 5 ड्राम को भी जप्त किया गया है.
बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के इसी औराई थाना क्षेत्र से लोगो के बीच शराब पड़ोसने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद अब मिनी शराब फैक्ट्री पकड़ी गई है. वही पुरे मामले को लेकर डीएसपी पूर्वी साहियार अख्तर ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र से विदेशी शराब और शराब के ख़ाली बोतल के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट