बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर चेन स्नेचिंग करते कटर के साथ युवक को पुलिस ने दबोचा

बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर चेन स्नेचिंग करते कटर के साथ युवक

BIHARSHARIF : बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चेन स्नेचिंग करते एक युवक को महिला ने रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों ने पकड़ कर  जमकर धुनाई कर दी । मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष और रेल पुलिस ने युवक को यात्रियों के चंगुल से  चंगुल से छुड़ाकर थाना लाया । युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से महिला का सोने का चैन और कटर बरामद हुआ है । 

पीड़िता दीपनगर थाना क्षेत्र के बीजवनपर गांव निवासी संगीता देवी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां दिल्ली जाने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ रही थी । इस दौरान युवक भीड़ का फायदा उठाकर गले से चैन काट लिया । जिस पर तुरंत उसकी नजर पड़ गई और वह युवक का हाथ पकड़ शोर मचाने लगी। 

रेल थाना अध्यक्ष संजय कुमार पंडित ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र के मघडा काकोबीघा निवासी राजू पासवान के पुत्र मनीष कुमार को चेन और कटर के साथ पकड़ा गया है । युवक प्लेटफार्म नंबर दो पर एक महिला के गले का चेन कट कर भाग रहा था। महिला द्वारा आवेदन दिया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Nsmch

REPORT - PRANAY RAJ

Editor's Picks