बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध लॉटरी के धंधेबाजों पर पुलिस ने की कार्रवाई, छह को किया गिरफ्तार

अवैध लॉटरी के धंधेबाजों पर पुलिस ने की कार्रवाई, छह को किया गिरफ्तार

GAYA : बिहार में लॉटरी के धंधे पर पूरी तरह प्रतिबन्ध है. इसके बावजूद लॉटरी के अवैध धंधेबाज पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए लोगों की गाढ़ी कमाई को चुना लगा रहे हैं. ऐसा ही मामला बिहार के गया जिले में सामने आया है. यहाँ एक अंकीय लॉटरी का अवैध धंधा चल रहा था. 

इसे भी पढ़े : सड़क पर बिखरी थी चांदी ही चांदी, चुनकर लोग हो गए मालामाल, पढ़िए पूरी खबर

इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और छह धंधेबाजों को उनके सरगना के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस ने 27000 रुपए नगद, एक अंकीय लॉटरी चलाने का चार्ट पेपर सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. 

इसे भी पढ़े : सोनपुर मेला के 20 अस्थायी थानो के लिए थानाध्यक्षों की हुई प्रतिनियुक्त, एसपी ने जारी किया आदेश

बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के अलावे शहर के कई विभिन्न इलाकों में अवैध अंकीय लॉटरी का धंधा परवान पर है. इस काले गोरखधंधे की जाल में अबतक दर्जनों लोग फंस कर अपनी जानें गंवा चुके हैं. कई लोगों का  परिवार इस काले धंधे की वजह से सड़क पर आ चुका है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News