नौकरी मांगने पहुंचे शारीरिक शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, शरीर पर बरसती लाठियों के बचने भागते आए नजर

PATNA : चार दिन पहले बिहार की राजधानी पटना में एस्टेट पास हजारों प्रशिक्षित शिक्षकों पर लाठी चार्ज की घटना हुई थी, अब इसी घटना की पुनरावृति हो गई है। सोमवार को जहां राजधानी पटना में राजनीतिक माहौल गर्म था, वहीं इस दौरान नौकरी की मांग को लेकर सैंकड़ों पीटी टीचर बिहार के शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा। जिसके कारण पुलिस को उन पर लाठी का प्रयोग करना पड़ा
प्रदर्शन कर रहे पीटी टीचरों ने कहा कि एक तरफ केंद्र और बिहार सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए मंत्र दे रही है, वहीं दूसरी अच्छे स्वास्थ्य की पढ़ाई कराने के लिए स्कूलों में पीटी टीचरों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। जबकि इस संबंध में कई सालों से मांग की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने मिलने पहुंचे पीटी टीचरों ने बताया कि अभी टीचरों के नियोजन का काम शुरू हो गया है, लेकिन इसमें पीटी टीचरों की नियुक्ति के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
पुलिस ने किया लाठी चार्ज
शिक्षा मंत्री के आवास की तरफ जा रहे पीटी टीचरों को पुलिस ने बताया कि यह प्रतबंधित क्षेत्र है, इसलिए वह इससे आगे नहीं जा सकते हैं। लेकिन टीचर अपनी जिद पर अड़े रहे, जिसके कारण पुलिस को भी इन टीचरों पर अपना जोर दिखाना पड़ा और उनके ऊपर लाठियों की बारिश शुरू कर दी। इस दौरान कई टीचर भागते नजर आए, वहीं कई टीचर चोटिल भी हो गए