बांका में गिफ्ट कॉर्नर की आड़ में शराब कारोबार का पुलिस ने किया खुलासा, शराब के साथ संचालक को किया गिरफ्तार

BANKA : बांका में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार दास सहायक के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज संध्या करीब 04.00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर शहर के शिवाजी चौक करहरिया रोड में पूजा गिफ्ट कॉर्नर में छापामारी की।
छापेमारी के दौरान दुकान से चार विदेशी शराब की बोतल एवं उस दुकान के सामने खड़ी स्कूटी से 8 विदेशी शराब की बोतल कुल 12 बोतल बरामद कर उक्त गिफ्ट कॉर्नर के संचालक प्रवीण कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय लक्खी प्रसाद गुप्ता, ग्राम करहरिया को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रवीण कुमार गुप्ता एक आदतन अपराधी किस्म के लोग है। जिस पर पूर्व में भी उत्पाद टीम ने दो बार गिरफ्तार किया हुआ है। दुकान पूजा गिफ्ट काॅर्नर को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 62 के अन्तर्गत तत्काल सील बंद कर दिया गया है।
साथ ही जिसका स्कूटी निबंधन संख्या JH 17 N 3968 है, उसे जप्त कर लिया गया है। पुलिस वाहन स्वामी का पता कर रही है। छानबीन के उपरांत वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। छापामारी दल में सरस्वती कुमारी सहायक अवर निरीक्षक और अन्य पुलिस बल थे।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट।