पटना में चटाई बेचने के नाम पर लूटपाट करनेवाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, महिला सहित 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पटना में चटाई बेचने के नाम पर लूटपाट करनेवाले गिरोह का पुलिस

PATNA : पटना से सटे धनरुआ थाना की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 3 देशी कट्टा और 21 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। सभी आरोपी यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं जो घूम घूम कर अपराध की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। 

मिली जानकरी के मुताबिक इनके वारदात से पूर्व काम करने का अनोखा तरीका था। सभी मैट बेचने का धंधा करते थे। इसके लिए सदस्य के दो तीन लोग महिला के साथ साइकिल से निकल कर मैट बेचने के बहाने रेकी करते थे।

इसके बाद ये अलग अलग जगहों पर जाकर किराए के मकान से अपने धंधे के साथ वारदात को अंजाम दिया करते थे। सभी एक महीने पूर्व ही मसौढ़ी आए थे। संदिग्घ होने की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी पकड़े गए।

Nsmch

पटना से सुजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks