सारण में 40 लाख की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 18 लाख रूपये के साथ दो को किया गिरफ्तार

PATNA : पुलिस ने 40 लाख रूपये के डकैती मामले का 48 घंटे में उदभेदन कर दिया है. इस घटना शामिल दो अपराधियों आशु राय और सोनू पाण्डे को गिरफ्तार किया गया है. आशु राय हल्दी का रहनेवाला है. गिरफ्त में आये अपराधियों के निशानदेही पर मिन्टू कुमार ,शैलेश पाठक के घर पर दविश दी गई. जिसमें कुल 18 लाख के लगभग डकैती की राशि को बरामद किया गया है. 

ADG हेड क्वाटर जितेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियो के पास से लुटे गए 18 लाख के राशि के साथ एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इस घटना में 5 अपराधियो के कैश वैन में लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसका सफल उदभेदन कर दिया गया है. 

घटना बीते 4 अक्टूबर की है. जब सारण जिले के मढौरा में बदमाशो ने 40 लाख रूपये लूट लिए थे. 6 अक्टूबर को पुलिस को सफलता मिल गई है. गंगवार ने कहा की इस घटना में बाकी बचे अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. साथ ही उनका स्पीडी ट्रायल भी कराया जायेगा. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट