अररिया में बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूट की रकम की साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

अररिया में बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलास

ARARIA : अररिया की भरगामा थाना पुलिस ने दो दिन पहले बंधन बैंक के कर्मचारी से हथियार के बल पर कलेक्शन वाली 30 हजार 500 रूपये लूटकांड मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल मो.शहाबुद्दीन को छर्रापट्टी से गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने इसके पास से लूटी गई 11 हजार 500 रूपये, घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया है। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।

Nsmch

एसपी ने घटना में शामिल एक अन्य अपराधी के बारे में जानकारी होने की बात करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने की बात कही।गिरफ्तार मो.शाहबुद्दीन शातिर अपराधी है और इनके खिलाफ भरगामा सहित अन्य थाना में नौ मामले दर्ज हैं।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट 

Editor's Picks