बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरा के सलिल जैन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाशों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरा के सलिल जैन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाशों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ARA :  दो जून को नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित पंखा के एक दुकानदार सलिल जैन की हत्या अहले सुबह दुकान खोलते समय कर दी गई थी। यह घटना पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनोती बन गई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए भोजपुर एस पी ने सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर घटना की उद्भेदन की जिम्मेदारी सौपी। जिसके बाद गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मात्र बारह दिन बाद चार अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अपराधियों मे संगम प्रसून जैन पिता प्रसूँन चंद्र जैन मुख्य षड्यंत्र करता जेल रोड आरा, अविनास कुमार पांडे पिता भरत पांडे पहरपुर थाना बिहिया, मो इकबाल पिता मो कलाठु खेताड़ी मुहल्ला थाना नगर जो की हत्या के लिए सुपारी लिया था, मो शहजाद पिता सलाउद्दीन भालुहि पुर थाना नगर जो की लाइनर का काम किया था। महफूज उर्फ बिक्की पिता समीम गुरहट्टि गली थाना नगर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या मे उपयोग किया गया एक देशी पिस्टल और पाँच जिंदा गोली भी बरामद किया गया। 

गिरफ्तार सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। इस आशय की जानकारी भोजपुर एस पी ने प्रेस वार्ता कर दी। गिरफ्तार अपराधियों मे अविनास कुमार पांडे का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है। अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगालने मे पुलिस जुटीं हुई है।


आरा से रविंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

Suggested News