बाढ़ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात मोहन साव को किया गिरफ्तार

MOKAMA : बाढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एएसपी लिपि सिंह के निर्देशानुसार हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह और दारोगा विजय कुमार शर्मा की टीम ने छापेमारी कर कुख्यात लुटेरा मोहन साव गिरफ्तार कर लिया. 

उसके लखीसराय जिले के चितरंजन रोड में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. इस अपराधी पर हाथीदह, मोकामा और पंडारक समेत कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं. आरोपी मोहन साह पिता नवल साह उर्फ धपकि साह मोकामा थाना के मेकरा गाँव का निवासी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. 

एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि मोहन साव आधे दर्जन से भी अधिक लूट काण्डों में शामिल था. इसके साथ ही उस पर मूर्ति चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे. पुलिस उसके पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी.  

बताया जा रहा है की मोहन साव एक गैंग भी चलाता है. इस गैंग में एक दर्जन से अधिक अपराधी शामिल हैं. मोहन साव से पूछताछ कर पुलिस उन अपराधियों को चिन्हित कर रही है ताकि सभी को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा सके. एएसपी के इस कार्रवाई से लूट, चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.

पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट