जहानाबाद में पुलिस को मिली सफलता, हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार

JEHANABAD : जहानाबाद में पुलिस ने दो देशी कट्टा, एक देशी राइफल और चार जिन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जहानाबाद एसपी मनीष को गुप्त सूचना मिली थी कि विष्णुगंज ओपी क्षेत्र के कोईरी बिगहा गॉव में मुन्द्रिका पासवान के घर में हथियार छिपाकर रखा गया है. 

इस सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गयी तो दो देशी कट्टा, एक देशी राइफल और 4 जिंदा कारतूस के साथ मुन्द्रिका पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया.    

जहानाबाद एसपी मनीष ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार मुन्द्रिका पासवान के पास हथियार रखने का क्या वजह है. साथ ही  इसका क्या आपराधिक रिकॉर्ड है. इसके बारे में पता किया जा रहा है. 

जहानाबाद से अजीत की रिपोर्ट