बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होटल के कमरे में गर्लफ्रेंड संग मौज मस्ती कर रहा था पुलिस इंस्पेक्टर, पत्नी ने रंगेहाथ धर लिया, उसके बाद क्या हुआ पूछिए मत...

होटल के कमरे में गर्लफ्रेंड संग मौज मस्ती कर रहा था पुलिस इंस्पेक्टर, पत्नी ने रंगेहाथ धर लिया, उसके बाद क्या हुआ पूछिए मत...

KANPUR : पत्नी के रहते अपनी गर्लफ्रेंड के संग होटल के कमरे में रंगरलियां मनाना एक पुलिस इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। जब उसकी पत्नी जासूसी करते हुए होटल में आ पहुंची और कमरे में दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी इंस्पेक्टर पति पर बरस पड़ी और उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं इंस्पेक्टर ने भी पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी। स्थिति यहां तक आ पहुंची कि होटल के कमरे की लड़ाई सड़क पर आ गई। जिसके बाद लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। वहीं घटना में स्थानीय थाना की शिकायत पर मौजमस्ती करनेवाले इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

मामले में बताया गया गया कि शहर के ग्वालटोली थाने में कार्यरत अतिरिक्त इंस्पेक्टर अरुण कुमार रविवार रात को मैकराबर्टगंज ढलान पर स्थित एक होटल के कमरे में अपनी महिला मित्र के साथ रुका हुआ था। महिला मित्र फर्रुखाबाद की रहने वाली है। इंस्पेक्टर के महिला के साथ होटल में मौजूद होने की जानकारी उसकी कन्नौज निवासी पत्नी को मिल गई। रात में ही पत्नी अपने कुछ और परिजनों के साथ होटल पहुंची और पति को रंगेहाथ महिला के साथ पकड़ लिया। 

कमरे में ही शुरू हो गई मारपीट

पति की गंदी करतूत अपनी आंखों से देखने के बाद बौखलाई पत्नी कमरे में ही फूट पड़ी और उसने वहीं पर दोनों को पीटना शुरू कर दिया। खूब लात-जूते चले। मारपीट होटल के कमरे से निकलकर सड़क पर आ गई। चौराहे पर देर रात हंगामा होने पर आसपास के लोग बाहर निकल आए।

कमिश्नर ने कर दिया निलंबित

मामले मे जानकारी के बाद ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले आई। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची। पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब की। प्राथमिकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया।  साथ ही मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय को सौंप दी है।

लड़कियों का शौकिन है इंस्पेक्टर

कुछ और महिलाओं की जानकारी मिली

एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि अतिरिक्त इंस्पेक्टर के सम्पर्क में यह कोई पहली महिला नहीं है। उसके सम्पर्क में दो-तीन और महिलाओं के होने की जानकारी मिली है। पत्नी की तरफ से तहरीर भी दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंप दी जाएगी


Suggested News