MUZAFFARPUR : पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही इन शराब कारोबारी के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए इन दिनो उत्पाद विभाग और मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में सकरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भेड़गरहा चौक के समीप एक बोलोरो से तकरीबन 343 लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है। साथ ही एक कारोबारी को भी पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सकरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भेड़गरहा चौक के समीप से एक बोलोरो से तकरीबन 343 लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया। साथ ही एक कारोबारी को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसको पुछताछ के बाद आज़ न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट