गया में पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप किया बरामद, दो क्विंटल गांजा के साथ कंटेनर जब्त

GAYA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद जहाँ शराब की तस्करी की जा रही है। वहीँ नशे का कारोबार भी तेजी से फ़ैल रहा है। इसी कड़ी में गया जिले के डोभी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर में लदे 200 किलो गांजा के साथ कंटेनर को जब्त किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक कंटेनर पर गैस का सिलेंडर लदा हुआ था जो कि भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए जा रहा था। वहीं पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंटेनर समेत गांजा को जप्त कर लिया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन कर आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार किया जाएगा। उक्त छापेमारी टीम में शामिल प्रेम प्रकाश एएसआई, दीपक कुमार सिंह इंस्पेक्टर, धनंजय कुमार एएसआई शामिल थे।

उधर पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने कार पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीँ कार में 30 पैकेट में रखा 59 किलो गांजा को पुलिस ने तुरंत जप्त कर लिया। तीनों गिरफ्तार तस्करों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गयी। पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट