अरवल में ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

अरवल में ट्रक पर लोड शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, दो

ARWAL : बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अरवल जिला अंतर्गत दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर शराब की बरामदगी हेतु प्रत्येक दिन समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आये दिन वाहन जांच किया जा रहा है। 

इसी क्रम में सोमवार को अरवल पुलिस को तब बड़ी सफलता मिली। जब पूर्वाहन में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक सह कलेर थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव, पुलिस अवर निरीक्षक शमशेर आलम एवं कलेर थाना के सशस्त्र बल द्वारा एनएच 139 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें कलेर थानाक्षेत्र स्थित ठाकुर बीघा गांव के पास औरंगाबाद के तरफ से एक छह चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL1LAJ5406 आते हुए दिखाई दिया। 

उसे पुलिस द्वारा रोक कर जांच किया गया तो पाया गया कि इसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब है। उक्त ट्रक को विधिवत तलाशी ली गई तो 240 कार्टून में 11520 ट्रेट्रा पैक में कुल 2073.6 लीटर विदेशी शराब मिला। 

Nsmch
NIHER

तत्पश्चात वाहन को जप्त किया गया एवं चालक मनजीत कुमार पिता नरेश ग्राम रोड़ा थाना खरखोता जिला सोनीपत (हरियाणा) एवं उपचालक का नाम अक्षय पिता ईश्वर ग्राम रोड़ा थाना खरखोता जिला सोनीपत (हरियाणा) दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट