बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में नामी गिरामी कंपनियों की नकली दवाईयां पुलिस ने किया बरामद, सप्लायर को किया गिरफ्तार

गया में नामी गिरामी कंपनियों की नकली दवाईयां पुलिस ने किया बरामद, सप्लायर को किया गिरफ्तार

GAYA : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा गांव में अवैध तरीके कई बड़ी कंपनियों की नकली दवाईयां और उसके सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लिमिटेड और पुलिस ने शुक्रवार की देर रात की है। 

संयुक्त रुप से किए गए इस छापेमारी में सिपला आईटीसी लिमिटेड, रैकेट बेंकिज़र, हिमालया वेलनेस, टोरेंट फार्मा, सहित इंटास लिमिटेड कंपनी का नक़ली दवा बरामद किया गया है। वहीं सप्लायर मो. शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया गया है। वही सादिक अजीज जो शाहनवाज आलम के पार्टनर थे। वह फरार चल रहे हैं। 

बरामद किए गए समानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस संबंध में ब्रांड प्रोटेक्शन के सीएमडी सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि हार्ट की बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली टोरेंट फार्मा का नकली दवाईयों का धड़ल्ले से सप्लाई हो रही थी। जिसमें इंटास फ़ार्मा का मोर 12.5% 60 ml की दवा और टोरेंट फार्मा का लोसार एच जो की बीपी जैसे गंभीर बीमारी में यह दवा काम करता है। इसकी भी नकली करण हो रही थी। सिपला लिमिटेड जैसे बड़े कंपनी का अस्थालीन कफ सिरप भी मौके से पाया गया। आईटीसी लिमिटेड का सैभलोन, रैकेट बेंकिज़र का डिटौल एंटीसेप्टिक, हिमालय वैलनेस का बोनिसन सिरप, एलकम लैब पैन दी कैप्सूल भी मौके से पाया गया।

उन्होंने कहा की हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद संयुक्त रुप से ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम और मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने गया के ग्राम भुसुंडा में छापेमारी की। जहां से सिपला आईटीसी लिमिटेड, रैकेट बेंकिज़र, हिमालय वेलनेस, टोरेंट फार्मा, सहित इंटास लिमिटेड,एलकम लैब कंपनी की भारी मात्रा में नकली दवाईयों का बड़ा स्टॉक पकड़ा है। जिसमें धारा 420 एवं 63,65 कॉपी राइट एक्ट तथा ट्रेड मार्क 103, 104 27A / 27B ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट लगाई गई है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News