मुजफ्फरपुर में अपहृत डॉक्टर पुत्र को पुलिस ने किया बरामद, 12 घंटे के भीतर हुई सकुशल बरामदगी

मुजफ्फरपुर में अपहृत डॉक्टर पुत्र को पुलिस ने किया बरामद, 12 घंटे के भीतर हुई सकुशल बरामदगी

मुजफ्फरपुर. डॉक्टर पुत्र के अपहरण के सनसनीखेज मामले को मुजफ्फरपुर पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. शुक्रवार शाम अपहृत युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. तिरहुत रेंज, मुजफ्फरपुर के आईजी की ओर से शनिवार को कहा गया कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र में 17 मार्च की शाम 4.30 बजे के आसपास फिरौती के लिए अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और गहनता से जांच की। अपहृत व्यक्ति को शनिवार सुबह आरा से सकुशल बरामद कर लिया गया है।

दरअसल, कांटी थाना क्षेत्र में डॉक्टर एसपी सिन्हा के इकलौते पुत्र विवेक कुमार का अपराधियों ने कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के सामने से कार में जबरन खींच कर बैठाया और बड़े आराम से लेकर निकल गए. अपहरण की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस और वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

घटना पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास के लोगों के साथ साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से लेनी शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर अपहृत युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. वे अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगाते रहे. 

हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम भी अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी गई जिसका नतीजा रहा कि युवक को शनिवार सुबह ही सकुशल बरामद कर लिया गया.  उसे आरा से बरामद किया गया. 


Find Us on Facebook

Trending News