तीन दिन बाद अपहृत श्लोक को खोजने में कामयाब हुई पुलिस, स्कूल से लौटने के दौरान घर के पास से हुआ था मासूम का अपहरण

तीन दिन बाद अपहृत श्लोक को खोजने में कामयाब हुई पुलिस, स्कूल से लौटने के दौरान घर के पास से हुआ था मासूम का अपहरण

MUZAFFARPUR :  तीन दिन पहले 10 साल के अपहृत छात्र को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उसकी बरामदगी जिले के अहियापुर इलाके से की गई। एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। श्लोक की सकुशल बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। लेकिन उसे सकुशल तलाश करने के बादथ ही पुलिस ने अब राहत की सांस ली है। 

बता दें सोमवार को स्कूल बस से उतरते के बाद घर के निकट से बाइकर्स बदमाशों द्वारा छात्र को अगवा कर लिया गया था। अहियापुर के रसुलपुर इलाके से सोमवार की दोपहर अपहृत तीसरी कक्षा के छात्र श्लोक कुमार का दूसरे दिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

 लेकिन, इलाके के मोबाइल टावर डंपिंग सिस्टम से मिले डिटेल में कई सीसीटीवी  में अपहर्ताओं की तस्वीर आ गई। जिसके आधार पर मंगलवार की देर शाम तक मोतिहारी, दरभंगा, सीतामढ़ी समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई। जिसके बाद छात्र को खोजने के लिए छापेमारी तेज की गई। जिसका सुखद परिणाम मिला है। अब छात्र की सकुशल बरामदगी हो गई है। नगर एएसपी अवधेश दीक्षित ने कहा  कि आगे की कार्रवाई चल रही है। 


Find Us on Facebook

Trending News