बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांका में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, बालू लदे सात ट्रैक्टर को किया जब्त

बांका में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, बालू लदे सात ट्रैक्टर को किया जब्त

BANKA : प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन रोकने के लिए विभिन्न बालू घाट पर अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार एवं खनन पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी में सात अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया। जिसमें बीरमां बालू घाट से छह एवं जेठौर मंदिर के समीप से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया। लेकिन मौके से ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। 

जब्त अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बीरमां, पूर्वी टोला वासूदेवपुर एवं आसपास के गांवों के बालू माफिया का बताया जा रहा है। पुलिस के इस कारवाई से बालू कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। बतातें चलें कि  इधर दो तीन माह  से बीरमां, वासूदेवपुर, कोइंधा, राजापुर एवं खंजरपुर ब मालदेवचक, किशनपुर, तारडीह भदरिया सहित अन्य घाटों पर बालू तस्कर की भूमिका काफी हद तक बढ़ गई थी।  लेकिन नये थानाध्यक्ष  बिनोद कुमार के आने के बाद अवैध खनन पर काफी हद तक अंकुश लगा है।  

उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन जारी रहेगा। छापामारी दल में  खान निरीक्षक हरिओम ओझा व अवधेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिला कि बीरमां एवं जेठौर घाट से अवैध खनन किया जा रहा है। इन दोनों जगहों पर छापामारी कर सात अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही बालू तस्कर को चिन्हित कर ठोस कारवाई की तैयारी की जा रही है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Suggested News