गया में बाइक शोरूम पर फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

गया में बाइक शोरूम पर फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

GAYA : गया में बाइक शोरूम के मालिक से 20 लाख रूपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर फायरिंग करने मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसी मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें की फतेहपुर थाना क्षेत्र के नंदिनी इंटरप्राइजेज हीरो बाइक शोरुम मालिक से मोबाइल फोन से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी गयी थी। 


रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने के नियत से दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा दुकान में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीँ कपड़ा व्यवसाई मोहम्मद जावेद खान से 20 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी। इस घटना का उद्भेदन करते हुए गया पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल,  तीन देसी कट्टा, 28 पीस जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, रंगदारी मांगने वाला 8 मोबाइल फोन, पांच फर्जी सिम, एक सिम जिससे रंगदारी मांगी गई थी बरामद किया है। 

वहीँ पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड चार पीस, धारदार चाकू दो पीस और एक डोंगल भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ करने में जुटी है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट  

Find Us on Facebook

Trending News