मुजफ्फरपुर-बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं शराब तस्कर शराब के धंधेबाजी के लिए रोज नए नए हठकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं. तो वही दुसरी तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस भी इन शराब कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त करने को लेकर अभियान चला रही है. इसी क्रम में औराई थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ आभियान चलाते हुए 6 लीटर देशी शराब के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री को बरामद किया है. साथ ही एक महिला शराब तस्कर सहित तीन शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि औराई थाना के पुलिस को पहली कामयाबी थाना क्षेत्र के भलुरा में हाथ लगी जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 लीटर देशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान उर्मिला देवी और रामप्रित महतो के रुप में हुई है तो वहीं दुसरी कामयाबी पुलिस को थाना क्षेत्र के रतवारा बिंदवारा में हाथ लगी जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1400 किलो मिठ्ठा 150 पिस ईस्ट 28 किलो नोसादर 5 गैस सिलेंडर जिस पर देशी शराब बनाया जाता था उसको बरामद किया. मौके से शराब कारोबारी राजू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया .
पूरे मामले को लेकर औराई थाना की पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से 6 लीटर देशी शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने के सामग्री की साथ एक महिला तस्कर सहित तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है जिसको पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा