वर्दी पहने पुलिसवाले से जबरन अपनी प्राइवेट गाड़ी धुलवाते हैं साहब, वीडियो हो रहा वायरल

वर्दी पहने पुलिसवाले से जबरन अपनी प्राइवेट गाड़ी धुलवाते हैं साहब, वीडियो हो रहा वायरल

MOTIHARI : मोतिहारी में एक अधिकारी द्वारा सुरक्षा जवान से जबरन गाड़ी धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।वाइरल वीडियो में अनुमंडल कार्यालय परिसर में बर्दी पहने एक सुरक्षा कर्मी हाथ मे बाल्टी लेकर साहेब का प्राइवेट गाड़ी धोते दिख रहा है। वही गाड़ी धोने के उपरांत पोछते भी नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो मोतिहारी जिला के अरेराज अनुमंडल परिसर का बताया जा रहा है। गार्ड पूछने पर कहता है कि जब साहेब का जबरन आदेश है तो गाड़ी धोना ही पड़ेगा।आखिर पेट का सवाल है ।साहेब का आदेश नही मानेगे तो कार्रवाई कर देंगे । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गाड़ी अरेराज पीजीआरओ का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर हाकिम की करतूत खूब ट्रॉल हो रहा है।लोग कह रहे कभी पार्क में टहलने जाने पर चप्पल की रखवाली के लिए सुरक्षा की मांग करने वाले साहेब अब सुरक्षा गार्ड से गाड़ी धुलवा रहे है।होमगार्ड जवान के उम्र का भी ख्याल हाकिम को नही है।जितनी मुह उतनी तरह चर्चा सोशल मीडिया पर हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।लोग यह कहते नही थक रहे कि हाकिम की हनक इतनी है कि गाड़ी धुलवाना तो छोड़िए  कर्मी व गार्ड से जूता भी साफ करवाते है। वायरल वीडियो काफी सुर्खियों में है।

वाइरल वीडियो का पुष्टि न्यूज़4नेशन नहीं करता है।




Find Us on Facebook

Trending News