छपरा में शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखकर दंग रह पुलिसकर्मी, ऑटो के तहखाने से बरामद किया 3 लाख का अंग्रेजी शराब

छपरा में शराब तस्करी का अनोखा तरीका देखकर दंग रह पुलिसकर्मी, ऑटो के तहखाने से बरामद किया 3 लाख का अंग्रेजी शराब

CHAPRA : राज्य में लागू शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाकर राज्य में शराब की सप्लाई करने के लिए शराब तस्करों द्वारा नये नये तरीके आजमाएं जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण शराब तस्कर अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। 


इसकी बानगी एक बार फिर सारण जिले के सोनहो चेकपोस्ट पर देखने को मिली। जहाँ पुलिस ने एक ऑटो में बने तहखाने से 146 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर ऑटो को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ऑटो के बाडी के तहख़ाने में अंग्रेजी शराब छिपाकर लाई जा रही है। 

जिसके बाद सोनहो चेकपोस्ट पर तालाशी के दौरान ने एक टेम्पो BR04PA 2839 के बाडी में बने तहखाने से 146 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद अंग्रेजी शराब का बाजार मूल्य तीन लाख रुपया बताया जा रहा है।

इस मामले में एक अभियुक्त अविनाश कुमार निवासी मोतीपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसपर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News