नाबालिग छात्रा के प्रेमी ने किया अश्लील वीडियो वायरल, पीड़िता ने न्याय के लिए खटखटाया पुलिस का दरवाजा

MUZAFFARPUR :- जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा को प्रेमी से मिला धोखा पहले प्यार का झांसा देकर नहाने के दौरान न्यूड वीडियो बनवाया और फिर उसे अपने दोस्तों में बांट दिया वीडियो वायरल होने के बाद उसके दोस्तों ने लड़की से छेड़खानी शुरू दी।

 जब इसका विरोध पीड़िता का भाई ने किया तो उसके दोस्तों ने जमकर पिटाई कर दी और बार-बार परिवार के सदस्यों को जान से मार देने की धमकी देना शुरू कर दिए थक हार कर पीड़िता ने स्थानीय काजीमहमदपुर थाना में प्रेमी सहित 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई 

सभी छात्रा के प्रेमी के दोस्त हैं

 पीड़िता ने बताया कि इज्जत लूटने के डर से पढ़ाई लिखाई भी करने नहीं जा रही। बहुत डर लग रहा है यह सभी अपराधिक किस्म के लड़के हैं। हमेशा नशे में रहते हैं कहीं कुछ गलत कर देंगे। इस डर से कहीं नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं पूरे मामले पर काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष दिगंबर कुमार ने कहा कि एक छात्रा का न्यूड वीडियो वायरल को लेकर आवेदन मिला हैष आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी । दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।

Nsmch
NIHER