बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मासिक धर्म दिवस पर पर पटना में पोथी पतरी फाउन्डेशन का जागरूकता अभियान, 5000 सेनेटरी पैड से बनाई पेंटिंग

मासिक धर्म दिवस पर पर पटना में पोथी पतरी फाउन्डेशन का जागरूकता अभियान, 5000 सेनेटरी पैड से बनाई पेंटिंग

पटना. मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता लाने के लिए पोथीपतरी फाउन्डेशन ने शनिवार को पटना में एक अभियान चलाया. मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर महिलाओं और जनजागरूकता के लिए पोथीपतरी फाउन्डेशन ने पटना के गांधी मैदान में 5000 सेनेटरी पैड की प्रतीकात्मक पेंटिंग बनवाई. इस अभियान में बिहार के कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया. 

पोथीपतरी फाउन्डेशन की ओर से कहा गया कि इस पेंटिंग का उद्देश्य ब्लीड विथ डिगीनिटी को दर्शाना है. जागरूकता अभियान में हर व्यक्ति अपने साथ सेनेटरी पैड लेकर आए जिसे पेंटिंग में शामिल किया गया. पेंटिंग में शामिल सेनेटरी पैड को शहर की झोंपड़पट्टी की लड़कियों में वितरित किया जाएगा. उनके बीच स्वच्छा का संदेश देने की पहल की जाएगी. 

इस अवसर पर पोथीपतरी फाउन्डेशन की ओर से शिखा, सिंटू, उत्कर्ष, नसरीन आदि मौजूद रहे. 

Suggested News