वैशाली-बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे रणनीतिकार प्रशान्त किशोर की जनसुराज स्नातक स्तरीय एमएलसी चुनाव में भी एनडीए और महागठबंधन को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतर गई है। जिसके तहत हाजीपुर के दिग्घी में जन सुराज के उम्मीदवार गौतम बिनायक ने कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।
माना जा रहा है कि यह चुनाव जनसुराज की दशा और दिशा तय करेगी हालांकि इससे पहले कई दफे प्रशान्त किशोर की जनसुराज ने अपने ताकत का एहसास बिहार की प्रमुख दलों का कराया है. तिरहुत स्नातक स्तर के इस चुनाव में जनसुराज की उपस्थिति अन्य दलों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस दौरान जनसुराज उम्मीदवार गौतम विनायक ने कहा कि सभी पार्टियां एक न एक दिन पहली बार ही चुनाव लड़ती है जिसके बाद ही वह शासन करती है. इसलिए हमलोग भी पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे है और जनसंपर्क के दौरान जो समर्थन वोटरों का मिल रहा है उससे तो लगता है कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी दल से नहीं बल्कि स्नातकों के हक के लिए है क्योंकि यहाँ स्नातकों को कुछ नहीं मिला रहा है .कम से कम 5 हजार रुपया तो रोजगार भत्ता स्नातकों को मिलना ही चाहिए।
वहीं जनसुराज उम्मीदवार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा और अपनी जीत का दावा किया।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार