गोपालगंज- जिले के बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने पहुंची एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव निवासी नासिर अली की 31 वर्षीय पत्नी रोजी खातून के रूप में की गई।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि मृतका रोजी खातून को सुबह प्रसव पीड़ा हुआ था। प्रसव पीड़ा के बाद वह परिजनो के साथ बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चेकअप किया गया और 12 बजे तक प्रसव होगा तो कभी एक बजे प्रसव होने की बात कहने लगे और इधर उधर दौड़ाने लगे।
स्वास्थ्यकर्मी द्वारा उसका चेकअप किया जा रहा था लेकिन डॉक्टर नहीं आ रहे थे। महिला डॉक्टर भी नहीं थी। इलाज में लापरवाही की गई। हम लोग बार बार कह रहे थे कि रेफर कीजिए लेकिन कोई नहीं कर रहा था जब मर गई तो उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
हालांकि पीएचसी के डॉक्टरों का कहना है कि उक्त प्रसूति जब अस्पताल आई तो उनकी हालत काफी नाजुक थी। हीमोग्लोबिन का काफी कम था जिसे प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जहां जाने के दौरान रास्ते मे उसकी मौत हुई है। बता दें कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी निवासी नासिर अली की पत्नी रोजी खातून को पांचवा बच्चा होने वाले थे। शनिवार को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन उसे बरौली लेकर आये जहां प्रसव के दौरान दोनों की मौत हो गई।
रिपोर्ट-मन्नान अहमद