कार्यक्रम की तैयारी:बिहार यूरोलॉजिकल सोसाइटी का सम्मेलन 09 व 10 सितम्बर को

कार्यक्रम की तैयारी:बिहार यूरोलॉजिकल सोसाइटी का सम्मेलन 09 व 10 सितम्बर को

पटना:- बिहार यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया बिहार शाखा के सचिव डॉ खलिद महमूद ने कहा कि 9 और 10 सितंबर 2023 को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.  बिहटा मेंआयोजित सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आकर करेंगे.

इस सम्मेलन में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय आदि राज्यों समेत कई अन्य राज्यों के विशेषज्ञ जुटेंगे.

 वहीं आइजीआइएमएस यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि बाँसकॉन 2023 में गुजरात से डॉ अरविंद, लखनऊ से डॉ शशिकांत मिश्रा समेत 200 से अधिक प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह कार्यक्रम डॉ एमडी शादाब की देखरेख में आयोजित की जायेगी.  वहीं डॉ रनवीर प्रसाद सिंह ने कहा कि इसी तरह अगले साल से 4 फरवरी 2024 में भी सोसाइटी की ओर से राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. 

आईजीआईएमएम के वरिष्ठ चिकित्सक  डॉ. रोहित उपाध्याय, डॉ. विजय कुमार और डॉ. खालिद भी मौजूद थे.

Find Us on Facebook

Trending News